बिहारशरीफ, अक्टूबर 5 -- डीसीएलआर व बीडीओ ने बूथों का किया निरीक्षण फोटो : सरमेरा बूथ : सरमेरा प्रखंड के चुहरचक बूथ का निरीक्षण करते डीसीएलआर विजय कुमार, बीडीओ रौशन भूषण व अन्य। सरमेरा, निज संवाददाता। विधानसभा 2025 चुनाव को लेकर डीसीएलआर विजय कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन भूषण ने सरमेरा प्रखंड के दर्जनों मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया। वहां पानी, शौचालय, रैंप वॉक, बिजली समेत अन्य सुविधाओं का भी मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने छोटी बड़ी कमियों को तत्काल दुरुस्त करने का आदेश दिया। उन्होंने छोटी मलावां, सेखड़ा, मानाचक, मासूमा, धनावां डीह, कबीर चक, खोजकी पुर, चुहर चक समेत अन्य बूथों का जायजा लिया। बीडीओ ने कहा कि सरमेरा प्रखंड में 89 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मौके पर सेक्टर प्राधिकारी मृगेंद्र कुमार, विकास कुमार व अन्य मौजूद थे।

हिं...