मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और मुजफ्फरपुर के डीसीएलआर (डीसीएलआर) धीरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। उनपर राजस्व कार्यों के निष्पादन में शिथिलता बरतने का आरोप है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पटना प्रमंडल का आयुक्त कार्यालय निर्धारित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव राजीव रंजन दास ने निलंबन का पत्र जारी किया है। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पटना प्रमंडल का आयुक्त कार्यालय निर्धारित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के मुताबिक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने उनके विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की थी। अधिकारी पर आरोप है कि मुख्य सचिव और विभाग के माध्यम से होने वाली समीक्षा में इनका प्रदर्शन बेहद खराब र...