खगडि़या, दिसम्बर 11 -- बेलदौर। एक संवाददाता गोगरी डीसीएलआर राजकुमार ने गुरुवार को गांधी इंटर हाईस्कूल के खेल मैदान में चल रहे स्टेडियम निर्माण कार्य का निरीक्षण कर उपस्थित ग्रामीणों के साथ बैठक कर स्टेडियम के चाहर दिवारी निर्माण को लेकर उत्पन्न हो रहे विवाद को सुलझाया। जानकारी के मुताबिक गांधी इंटर हाईस्कूल एवं रुक्मिणी गुप्त कन्या हाईस्कूल के बीच चाहरदीवारी निर्माण को लेकर विवाद चल रहा था। डीसीएलआर के हस्तक्षेप पर कन्या हाईस्कूल के जमीन दाता के वारिस अभिनव कुमार ने अधिकारियों को बताया कि जहां से चाहरदीवारी निर्माण करने की जरूरत महसूस की जा रही है, वहां से इसका निर्माण कार्य करवाया जाए। वे अपने स्कूल के लिए रास्ता की व्यवस्था स्वयं कर लेंगे। इस क्रम में डीसीएलआर ने अधिकारियों एवं दोनों स्कूल के प्रभारी एचएम एवं खेल प्रेमियों के साथ विवादि...