भभुआ, जुलाई 21 -- मतदाता सूची विशेष गहन पुनरारीक्षण को लेकर प्रतिनिधियों से की चर्चा अनुपस्थित, मृत, स्थानांतरित लोगों का सूची से मिलान करने का आग्रह भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन के सभागार में सोमवार को डीसीएलआर श्रेया कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में भाग ले रहे प्रतिनिधियों को अपने घर पर अनुपस्थित मिले, मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं की सूची सौंपी गई। यह सूची मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों ने प्रखंड कार्यालय में सौंपी थी। डीसीएलआर ने राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को सूची देकर उनसे आग्रह किया कि वह इसका मिलान अपने स्तर से कराकर उनके सत्यापन में मदद करें, ताकि इसे दुरूस्त किया जा सके। उन्होंने बताया कि बीएलओ इन मतदाताओं के घर पर गए थे। जो स्...