लखीसराय, मार्च 1 -- चानन, निज संवाददाता। डीसीएलआर सितू शर्मा द्वारा शुक्रवार को चानन अंचल का निरीक्षण किया गया। डीसीएलआर द्वारा निरीक्षण के दौरान कई हिदायत सीओ रवि कुमार की दी गई। अंचल निरीक्षण के पूर्व गोहरी व मलिया पंचायत में सरकारी जमीन का जायजा लिया गया। सरकारी जमीन का जायजा लेने के बाद डीसीएलआर ने कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक हर कार्य को ससमय करने की हिदायत सीओ को दिया गया है। मलिया एवं गोहरी पंचायत में भूमिहीन परिवार को वासगीत जमीन उपलब्ध कराने के लिए सरकारी जमीन का भी निरीक्षण किया गया। भूमिहीन परिवार को जल्द ही वासगित पर्चा दिलाकर जमीन उपलब्ध कराया जायेगा। दाखिल -खारिज सहित अन्य कार्यो को युद्ध स्तर पर करने की हिदायत दी गई है। आम लोगों का कार्य पेंडिंग न हो इस पर भी चर्चा की गई। वहीं सीओ ने कहा कि रूटीन वर्क के तहत ...