औरंगाबाद, जनवरी 28 -- दाउदनगर संवाद सूत्र। दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय स्थित भूमि सुधार उपसमाहर्ता के न्यायालय का काम कार्य ठप है। लगभग तीन माह से न्यायालय में सिर्फ तारीख दिया जा रहा है। कोर्ट के सारे काम काज बंद है। जानकारी के अनुसार भूमि सुधार उपसमाहर्ता अवकाश पर हैं कब आयेगें यह ज्ञात नहीं है। अनुमंडल के चारों प्रखंडो के दाखिल खारिज अपील, भूमि विवाद के मामले तथा मिसलेनियस मामलों का निष्पादन बंद है। मुवक्किल आते हैं और प्रत्येक तिथि पर हाजरी लगाकर चले जाते हैं। अधिवक्ता भी क्या करें हाजरी पर दस्तखत बना कर अपना फर्ज अदा कर रहे हैं। दाखिल खारिज एंव भूमि विवाद के सैकड़ों मामले ऐसे हैं जो सिर्फ आन लाइन किये गए हैं उनमें तारीख नहीं पड़ रहा है। हालांकि कभी-कभी मुवक्किल आक्रोशित होते हैं जिसका खमियाजा अधिवक्ता को झेलना पड़ता है। लगातार कोर्ट ने ...