धनबाद, जून 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता डीसीएलआर ऑफिस में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को घूस लेते दबोचा। बाघमारा की एक जमीन में म्यूटेशन केस में सोनी कुमारी नामक महिला के पक्ष में डीसीएलआर कोर्ट का फैसला दिलाने के नाम पर आरोपी घूस ले रहा था। एसीबी की टीम ने पुराना डीसी ऑफिस में जाल बिछा कर भूली ए ब्लॉक निवासी अनिश कुमार सिंह को 15 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा। बाघमारा निवासी सोनी सिंह के पति ने मामले की शिकायत एसीबी से की थी। उन्होंने ब्यूरो को बताया था कि उनकी पत्नी के नाम से बाघमारा के बौआकला मौजा में 6.88 डिसमिल जमीन है। बाघमारा अंचल से उनकी जमीन का नामांतरण मुकदमा खारिज हो गया था। उन्होंने डीसीएलआर धनबाद के न्यायालय में अपील वाद दायर किया था। अपील वाद में आठ मई को ऑर्डर आनेवाला था।...