बदायूं, मई 21 -- बिल्सी कोतवाली क्षेत्र में डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर घायल हो गया। हादसा गांव जहानाबाद के पास उस समय हुआ, जब दोनों युवक घर लौट रहे थे और सड़क किनारे खड़ी एक डीसीएम से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बिल्सी कोतवाली के गांव बेहटा जवी के रहने वाले अर्जुन 30 वर्ष पुत्र रामवीर अपने साथी छविराम पुत्र प्यार के लाल के साथ बाइक से बिल्सी से अपने गांव लौट रहे थे। तभी जहानाबाद के पास उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े डीसीएम वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया, जबकि छविराम का इलाज जारी...