लखनऊ, जनवरी 30 -- पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित किसान पथ पर गुरुवार दोपहर स्कूल की फेयरवेल पार्टी से लौट रहे तीन छात्रों की बाइक खड़े डीसीएम से टकरा गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और राहगीरों की मदद से उन्हें नजदीकी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने 18 वर्षीय शिवम यादव को मृत घोषित कर दिया। उसका साथी जतिन कोमा में है, जबकि तीसरे छात्र को मामूली चोटें आई हैं। बाबूखेड़ा निवासी अभिषेक यादव ने बताया कि उनका रिश्ते में भतीजा लगने वाला शिवम यादव मोहनलालगंज स्थित मालती नारायण इंटर कॉलेज का छात्र था। गुरुवार सुबह स्कूल में आयोजित फेयरवेल पार्टी में शामिल होने वह हैवत मऊ मवैया निवासी जतिन और एक अन्य सहपाठी के साथ बाइक से गया था। दोपहर टिकरा होते हुए किसान पथ से लौटते समय बाबूखेड़ा के पास सड़क किनारे खड़े डीसीए...