सोनभद्र, दिसम्बर 6 -- डाला/रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा के समीप शनिवार की सुबह करीब पांच डीसीएम से ओवर टेक के दौरान बोलेरो चालक के सीने में बांस घुसने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय सतवंत यादव पुत्र रामअवतार यादव, निवासी डंडीहरा गांव, थाना म्योरपुर के रूप में हुई है। बताया गया कि सतवंत यादव शनिवार की भोर वाराणसी से अपने घर लौट रहा था। उसके साथ बोलेरो में भगत गोंड़ नामक युवक भी बैठा हुआ था। जैसे ही उनका वाहन गुरमुरा के पास पहुंचा, उसी दौरान सड़क पर आगे चल रहे एक डीसीएम वाहन के बगल में लंबा बांस बाहर की ओर निकला हुआ था। बोलेरो जब डीसीएम से पास लेने लगी, तभी अचानक डीसीएम में लगा वही बांस बोलेरो का शी...