उन्नाव, जुलाई 10 -- सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र के भट्टाचार्य गांव के पास बुधवार सुबह झपकी लगने से डीसीएम व कंटेनर की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में डीसीएम चालक व खलासी की मौत हो गई। वहीं कंटेनर के पलटने से केबिन में फंस कर चालक जख्मी हो गया। प्राथमिक इलाज के बाद चालक की हालत नाजुक देख हैलट रेफर कर दिया गया। बरेली थाना भुजीपुरा के भूड़ा गांव निवासी डीसीएम चालक नाजिम (26) पुत्र छोटे इसी जिला के थाना फतेहगंज पश्चिमी के रहने वाले खलासी मोहम्मद अकरम अंसारी (32) पुत्र अकबर के संग कबाड़ लोड कर मंगलवार को उन्नाव जा रहा था। बुधवार सुबह वह सफीपुर कोतवाली के भट्टाचार्य गांव के समीप पहुंचे। तभी डीसीएम चालक को झपकी लगने से वह विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर से डीसीएम टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कंटेनर पलट गया और डीसीएम क्षतिग्रस्त हो गई। कंटेनर व डीसीएम चालक,...