बदायूं, अक्टूबर 10 -- तेज रफ्तार डीसीएम वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम को भेजकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। बाइक सवार की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसे के बाद डीसीएम चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। हादसा दातागंज कोतवाली के बेलाडांडी रोड स्थित कलौरा ईंट भट्ठे के पास गुरुवार दोपहर हुआ था। शाहजहांपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के रसेवन रहने वाले कार्तिक 20 वर्ष पुत्र धर्मेंद्र और जैंतीपुर थाना क्षेत्र के नवादा मोड़ के रहने वाले पवन पुत्र सतीश बाइक से दातागंज से बाजार करने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे डीसीएम वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में कार्तिक और पवन गंभीर रूप से घायल हो गए...