बिजनौर, मार्च 10 -- धामपुर। धामपुर शुगर मिल में 54 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।मिल परिसर में सुरक्षा जागरूकता रैली गई। जिसे धामपुर समूह के सीओओ अक्षत कपूर एवं शुगर मिल के उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली का उद्देश्य कर्मचारियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और कार्यस्थल पर सुरक्षित वातावरण बनाए रखने की प्रेरणा देना था। इस दौरान मिल में रोड सेफ्टी, फायर सेफ्टी और अन्य सुरक्षा से संबंधित स्टॉल लगाए गए। कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। समारोह के अंतर्गत पोस्टर एवं ड्राइंग प्रतियोगिता, फायर हाइड्रेंट प्रतियोगिता, सर्वोत्तम सुरक्षा स्लोगन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्...