बाराबंकी, जून 25 -- मसौली। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पशु तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया। मुखबिर की सूचना पर गोंडा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भयारा गांव मोड़ से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। डीसीएम से 23 भैंसे बरामद की गई हैं। इन मवेशियों के मुंह व पैर बांध कर बांधा गया था। सोमवार की रात वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली, उपनिरीक्षक राज करन सिंह, उपनिरीक्षक शिवकुमार गस्त पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि एक डीसीएम में मवेशी ठूस-ठूस कर भर कर ले जाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने भयारा मोड पर घेराबंदी कर जब डीसीएम मे जमातलाशी ली तो देखा डीसीएम 23 भैंस ठूस-ठूस कर भरी हुई हैं। इनके मुंह व पैर बंधे हुए थे। पुलिस ने डीसीएम चालक राम स्वरूप पुत्र धनीराम निवासी झुकिया कोतवाली देहात बहराइच, डीसीएम में सवार ध्यानचंद पुत्र मोतीलाल कश्यप निवासी ग्र...