कौशाम्बी, जुलाई 9 -- डीसीएम में पीछे से ट्राला ने टक्कर मार दी। अजुहा में बुधवार को हुए हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने किसी तरह यातायात बहाल कराया। कानपुर की ओर से बुधवार की सुबह प्रयागराज जा रही डीसीएम जैसे ही सैनी कोतवाली के अजुहा कस्बे के नवीन मंडी के पास पहुंची। इसी दौरान टांडा की तरफ से आ रहा बाइक सवार अचानक हाईवे पर आ गया। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डीसीएम चालक ने ब्रेक मार दिया। इससे पीछे से आ रहा ट्राला भिड़ गया। हादसे में दोनों वाहनों के चालक बाल-बाल बच गए। हादसा होने से हाईवे पर जाम लग गया था। जाम लगने पर दोनों वाहनों के चालक भाग निकले थे। पुलिस ने किसी तरह दोनों वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...