कौशाम्बी, जनवरी 8 -- महेवाघाट थाना पुलिस ने गुरुवार की रात डीसीएम में ठूंस कर भरे 63 मवेशियों को बरामद किया है। पुलिस ने मवेशियों के साथ पकड़े गए दो आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह के मुताबिक गुरुवार रात आठ बजे सूचना मिली कि एक डीसीएम में कई मवेशियों को भरकर बेचने के लिए लाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने कुम्हियावा के समीप घेराबंदी कर डीसीएम की तलाशी ली। डीसीएम में 63 भैंस व भैंसा बरामद हुए हैं। डीसीएम सवार फतेहपुर जिले के हाथीगम निवासी रेहान व इसरार ने बताया कि वह मवेशी फतेहपुर से खरीद कर बेचने जा रहे थे तभी पकड़े गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...