मऊ, दिसम्बर 5 -- मऊ, संवाददाता। थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी टीम ने बलिया मोड़ के पास से गुरुवार की देर शाम डीसीएम में छिपाकर बिहार लेकर जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने डीसीएम से तीन अलग ब्रांड के 6.46 लाख रुपये के अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया। गिरफ्तार तस्कर को पुलिस ने शुक्रवार को पूछताछ कर न्यायालय भेज दिया। बलिया जनपद के हल्दी थाना क्षेत्र के नीरूपुर निवासी 28 वर्षीय रामू कुमार भारती गाजीपुर से डीसीएम में शराब लादकर बिहार जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर मऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह, स्वाट प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी मनोज सिंह टीम के साथ बलिया मोड़ पर पहुंचे और भारी वाहनों की चेकिंग करने लगे। कुछ समय बाद ही एक डीसीएम पहुंची, टीम ने रोक...