मैनपुरी, दिसम्बर 8 -- थाना क्षेत्र के एनएच-34 बाईपास पर सोमवार को एक तेज रफ्तार बाइक पीछे से खड़ी डीसीएम में जा घुसी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और डीसीएम को कब्जे में लेकर मृतक का शव मोर्चरी भेज दिया। घायल को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी बेवर लाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थाना दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम महटोली निवासी 20 वर्षीय निशांत पुत्र शंकर अपने साथी के साथ बेवर से भोगांव जा रहा था। तभी ग्राम खिरिया के सामने एनएच-34 बाईपास पर तेज रफ्तार अपाचे बाइक उनकी डीसीएम में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि निशांत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर लिखे जाने तक घायल का नाम पता नही...