उन्नाव, नवम्बर 7 -- उन्नाव। औरास कस्बा में गुरुवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। जब एक डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने रजवहे में पलट गई। हादसा देर रात पांडे चक्की के सामने हुआ। गनीमत रही कि वाहन पलटने के बावजूद कोई जनहानि नहीं हुई। डीसीएम मोहान की ओर से औरास की तरफ आ रही थी और उन्नाव संडीला मार्ग से जुड़ने वाली सड़क पर मुड़ने ही वाली थी कि अचानक चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और वह पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय सड़क किनारा फिसलन भरा था, जिससे वाहन रजवहे में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला और राहत कार्य में मदद की। घटना मोहल्ला चंद्रशेखर आजाद नगर, कस्बा औरास की बताई जा रही है। हादसे की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से वाहन को बाहर निकलवाया गया। सौभाग्य से किसी तरह की...