संभल, जनवरी 30 -- हयातनगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह गवां मार्ग पर कोहरे में तेज रफ्तार डीसीएम ने बच्चों को लेने जा रही स्कूली वैन को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूली वैन के चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मुरादाबाद ले जाते समय चालक की मौत हो गई, जबकि वैन में बैठीं निजी स्कूल की दो शिक्षिकाओं समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वैन चालक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। हादसे के बाद चालक डीसीएम छोड़कर फरार हो गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव करेली निवासी बृजेश गिरी (38) शहर के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में वाहन चालक था। बुधवार सुबह वह गवां मार्ग से बच्चों को लेने जा रहा था। चौधरी सराय से शिक्षिका पूजा निवासी हल्लू सराय, माधुरी निवासी बरेली सराय और मुअज्जम निवासी मोहल्ला जगत भी वैन में बैठ गए। वह कैल...