मुरादाबाद, अप्रैल 20 -- मूंढापांडे थाना क्षेत्र के रामपुर-मुरादाबाद नेशनल हाईवे मनकरा मोड़ पर रविवार को तेज रफ्तार डीसीएम ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए चाचा-भतीजे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां भतीजे ने दम तोड़ दिया और चाचा की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। मूंढापांडे निवासी गजेंद्र पुत्र देवेंद्र सिंह अपने चाचा कल्लू के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली से रविवार सुबह लगभग 4.30 बजे खेत से भूसा लेने जा रहा था। मनकरा मोड़ के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और घायलों को संभल रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान गजेंद्र को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं चाचा कल्लू गंभीर रूप से घायल ...