मैनपुरी, मई 31 -- करहल। थाना क्षेत्र में किरथुआ चौराहे पर 26 मई को डीसीएम की टक्कर से दंपति और उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां दंपति की मौत हो गई। युवक की एक टांग कट गई। इस मामले में शुकवार को दंपति के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने डीसीएम चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दयानंद राठौर पुत्र शिवराज सिंह निवासी सिरसा थाना कुरावली ने तहरीर देकर शिकायत की कि उसका भाई सदानंद राठौर, मां अनारकली को बाइक से बसरेहर से दवा दिलाकर गांव लौट रहा था। उसके पिता शिवराज सिंह राजपुर थाना करहल गए थे। सदानंद ने पिता को फोन कर किरथुआ चौराहे पर बुलाया। जैसे ही वह किरथुआ चौराहे पर पहुंचे तभी किशनी की तरफ से आयी डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मां अनारकली, पिता शिवराज सिंह राठौर और सदानंद घायल हो गए। ...