कौशाम्बी, जून 30 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद मुंडन कराने मैहर जा रहा कौशाम्बी का एक परिवार रात मध्य प्रदेश के सतना जिले में सड़क हादसे का शिकार हो गया। वहां के कोठी थाना क्षेत्र के सोनौर चौराहा के समीप बेकाबू डीसीएम ने टवेरा में टक्कर मार दी। दुर्घटना में टवेरा सवार वृद्धा की मौत हो गई। टवेरा में सवार वृद्धा के ही परिवार के 11 लोग जख्मी हो गए। सभी घायल सतना जिला अस्पताल में भर्ती हैं। वृद्धा की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मितवापुर गांव का राजू रैदास रविवार की रात टवेरा रिजर्व कर परिवार के साथ बेटे ऋषभ का मुंडन कराने मैहर जा रहा था। सभी लोग सतना जिले के कोठी थाना क्षेत्र के सोनौर चौराहा के समीप दैनिक क्रिया के लिए रुके। यहां से थोड़ी दूर आगे बढ़ते ही पीछे से आई तेज रफ्तार डीसीएम ने टवेरा में जोरदार टक्क...