अररिया, जून 18 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। मंगलवार को एनएफ रेलवे कटिहार मंडल की डीसीएम (डिवीजनल कामर्शियल मैनेजर) संगीता मीणा ने फारबिसगंज स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने असुविधाओं व कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीसीएम ने प्लेटफार्म संख्या चार स्थित मालगाड़ी में लोड हो रहे मक्का एवं रैक पॉइंट का बारीकी से निरीक्षण भी की। डीसीएम ने मक्का व्यवसाईयों एवं राजस्व से जुड़े विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों के साथ बैठक कर तमाम स्थिति का अवलोकन किया। रैक प्वाइंट से बड़े पैमाने पर हो रहे मक्का लोड ,व्यवसाईयों की परेशानी सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किए गए । इस मौके पर मक्का व्यवसाईयों ने भी अपनी समस्याएं रखी तथा अन्य जानकारियां साझा की। मौके पर डीसीएम के साथ सीएमआई राजा कुमार, चीफ गुड्स सुपरवाइजर अक्षय कुमार सिंह, ए...