शाहजहांपुर, मई 4 -- रौसर कोठी में डीसीएम निकालने को लेकर विवाद हो गया। डीसीएम बिजली के तार से छू गई जहां मारपीट शुरू कर दी गई। सूचना पर पहुंची पीआरबी 112 ने मामले सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष मारपीट पर अमादा हो गए। पीआरबी दोनों पक्षों को थाने ले गयी, जहां थाना पुलिस ने प्रथम पक्ष से नसीम पुत्र सूबेदार निवासी रौसर कोठी, सलमान पुत्र नसीम रौसर कोठी और दूसरे पक्ष से राजू पुत्र कल्याण निवासी बांगला नंबर आठ का शांति भंग में चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...