पूर्णिया, मई 27 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। सोमवार की सुबह 7:00 बजे मिश्री नगर सोतारी चौक के निकट एनएच 57 पर वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक के कंटेनर से 5733.36 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। ट्रक अररिया जीरो माइल से नवगछिया जा रहा था। पूछताछ में ट्रक चालक ने सुनील उम्र 35 वर्ष बताया जो साउथ वेस्ट दिल्ली के नफजगंज जिला के छावला थानाक्षेत्र के पपरावट का रहने वाला है। मामले को लेकर प्रेस कांफ्रेस में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि जांच के क्रम में उक्त गाड़ी को रोका गया तो ट्रक का चालक ट्रक को रोक दिया। ट्रक चालक से ट्रक के कंटेनर में लगे सामान के बारे में पूछताछ किया तो वह सकपकने लगा। वह जनरेटर होने की बात बतलाया। जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि जनरेटर के अंदर विदेशी शराब है। इसके बाद ट्रक के कंटेनर ...