गंगापार, अगस्त 7 -- हंडिया थाना क्षेत्र के जबराडीह गांव में नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह डीसीएम व ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में डीसीएम चालक की मौके पर ही मौत हो गई व ट्रक चालक, खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊपरदहां ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। डीसीएम चालक अपना वाहन लेकर इटावा से बिहार के लिए जा रहा था। वह जैसे ही हंडिया थाना क्षेत्र के जबराडीह नेशनल हाईवे के सामने पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। वाहनों की सीधी टक्कर में डीसीएम चालक 20 वर्षीय दिलीप कुमार (दीपक) पुत्र जबरसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में 15 वर्षीय सह चालक रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल खलासी व चालक दोनों...