सीवान, अप्रैल 28 -- मैरवा, एक संवाददाता। धरनी छापर चेक पोस्ट से पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक और ऑटो से पुलिस ने पांच लाख की शराब बरामद किया है। पंजाब निर्मित शराब को पंजाब नंबर वाले ट्रक से बरामद किया गया है। दोनों वाहन से पुलिस ने लगभग सोलह सौ लीटर शराब बरामद किया है। पुलिस ने चालक और एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हरियाणा के सतबीर सिंह और मुजफ्फरपुर के राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस इसमें शामिल अन्य शराब कारोबारियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...