गोरखपुर, मई 20 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बांसगांव के कौड़ीराम के पास डीसीएम चालक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। एसएसपी ने एसपी साउथ को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी है। उनका कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि चालक ने नशे में बैरिकेडिंग तोड़ी थी, इस वजह से पुलिस उग्र होकर उसे रोकी थी। जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के तरवा निवासी चालक मनोज कुमार डीसीएम से वाराणसी के एक फर्म से सीमेंट लोड करके गोरखपुर के लिए आ रहा था। शनिवार की रात में करीब दो बजे कौड़ीराम के पास बांसगांव पुलिस ने उसे रोक लिया। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस के बैरिकेडिंग लगाते ही चालक ने डीसीएम को रोक दिया और उसके रोकते ही साद...