कौशाम्बी, जून 2 -- नगर पालिका परिषद भरवारी के नेहरु नगर मोहल्ला निवासी अंकुश कुमार ने बताया कि उसके पिता मान सिंह पेशे से डीसीएम चालक थे। 31 मई की रात वह भरवारी से डीसीएम में गत्ता लादकर कानपुर जा रहे थे। सैनी स्थित सब्जी मंडी के पास आगे चल रहे ट्रैक्टर के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी थी। इससे डीसीएम उसमें जाकर भिड़ गई थी। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी डीसीएम चालक मान सिंह की एसआरएन प्रयागराज ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई थी। सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया का कहना है कि मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। ट्रैक्टर पकड़ा गया है। उसके चालक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...