गोंडा, सितम्बर 29 -- रुपईडीह, संवाददाता। रविवार देर रात चमड़ा लाद कर रामापुर की तरफ जा रही डीसीएम को प्राथमिक विद्यालय कैथौली पूरे बदल के पास कुछ लोगों ने रोक लिया। ड्राइवर व डीसीएम पर सवार लोगों को मारा पीटा तथा अपशब्द कहते हुए जान से मार डालने की धमकी दी। घायलों को पुलिस ने पीएचसी भेजा जहां पर तैनात चिकित्सकों ने व्यापारी हालत नाजुक देख गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां से उसे लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। डीसीएम चालक इकरार की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद सहित चार लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया है। जनपद इटावा में भरथना थानाक्षेत्र के मोतीगंज निवासी चालक इकरार पुत्र भूरे खां का आरोप है कि वह अपने डीसीएम पर चमड़ा लादकर बहराइच जनपद के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र से रामापुर की तरफ आ रहा था। वह प्राथमिक विद्यालय पूरे...