उन्नाव, नवम्बर 19 -- उन्नाव। दही थाना क्षेत्र के तारगांव चौराहा के पास बुधवार सुबह पुरवा की ओर से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने सड़क किनारे खड़ी महिला व बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे में घायलों को अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि देवरानी के जख्मी बच्चों का इलाज चल रहा है। जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गयादीनखेड़ा मजरा तारगांव निवासी राम किशोर के बेटे गोविन्द की 30 वर्षीय पत्नी ऊषा की बेटी राधिका के गले के बगल में फोड़ा हो गया था। उसी की दवा लेने के लिए घर से देवरानी सीमा पत्नी शिव कुमार और उसके दो बच्चों में नैंसी व मानवी के संग निकली थी। जिला अस्पताल आने के लिए जेठानी व देवरानी बच्चों के साथ सड़क किनारे खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रही थी। इसी दरम...