पीलीभीत, मई 26 -- डीसीएम की टक्कर से सड़क पर खड़े मैजिक वाहन के अनियंत्रित होने से वाहन दूसरी तरफ घसीटकर चला गया और सामने से आ रहा बाइक सवार घायल हो गया। गनीमत रही कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। मामले का वीडियो रविवार को वायरल हुआ है। पतरासा कुंवरपुर निवासी सुनील ने बताया कि वह मैजिक चालक है। शनिवार की सुबह मैजिक लेकर बीसलपुर से पीलीभीत जा रहा था। चार सवारियां भी बैठी थीं। रास्ते में ज्योरहा कल्यानपुर के पास एक दुकान के निकट मैजिक वाहन को रोक दिया। तभी पीछे से आई डीसीएम ने उसकी खड़ी मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई कि खड़ी मैजिक सड़क की विपरीत दिशा में चली गई। हादसे के दौरान पीलीभीत की ओर से आ रहा बाइक सवार मैजिक से टकराकर घायल हो गया। उससे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मैजिक और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। व...