औरैया, नवम्बर 13 -- अछल्दा, संवाददाता। कस्बा अछल्दा में भारी वाहनों की रोकथाम के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा नहर पुल पर लगाया गया हाईटगेज बुधवार रात एक तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से टूट गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने डीसीएम और उसके चालक को पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, कस्बे के हरीगंज बाजार से गुजरने वाले फफूंद रोड और नहर पुल पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के उद्देश्य से लंबे समय पहले हाईटगेज लगाए गए थे। इनमें से हरीगंज बाजार में लगा हाईटगेज करीब छह महीने पहले ही टूट चुका है, लेकिन संबंधित विभाग ने अब तक उसकी मरम्मत कराने की कोई पहल नहीं की। बुधवार की रात लगभग एक बजे तेज रफ्तार से आई डीसीएम ने नहर पुल पर लगे हाईटगेज में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोहे का हाईटगेज पूरी तरह मुड़कर टूट गया। इससे पुल के रास्ते अब भ...