मुरादाबाद, दिसम्बर 26 -- थाना क्षेत्र में डींगरपुर रोड पर हाशमपुर चौराहे के पास शुक्रवार की शाम चार बजे डीसीएम ने स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दी। इस इस हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने डीसीएम चालक को हिरासत में ले लिया है। जनपद अमरोहा के देहात थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर कलां निवासी ध्यान सिंह(45) किसान हैं। उनकी बेटी सोनम पाकबड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर कलां गांव में रहती है। ध्यान सिंह अपनी पत्नी प्रवेश देवी (45) के साथ बेटी सोनम के घर गए थे। शुक्रवार शाम करीब चार बजे पति-पत्नी स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी बीच डींगरपुर मार्ग पर हाशमपुर चौराहे के पास पहुंचे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने दंपति की स्कूटी में टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रव...