गोरखपुर, दिसम्बर 6 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा क्षेत्र के राघोपुर में फोरलेन पर शनिवार को 11 बजे गोरखपुर से देवरिया की तरफ जा रही एक डीसीएम गाड़ी ने बाइक सवार देवर-भाभी को टक्कर मार दिया। पुलिस ने दोनो घायलों को सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी में डॉक्टरों ने बुजुर्ग भाभी को मृत घोषित कर दिया। देवर का सीएचसी में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद से डीसीएम छोड़कर चालक फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, झंगहा थानाक्षेत्र के ग्राम जयराकोल के टोला भरोहिया निवासिनी शांति देवी (60) पत्नी गुलाब पासवान अपने देवर हरीलाल के साथ चौरीचौरा के भोपा बाजार में दवा करने आ रही थीं। गोरखपुर से देवरिया की तरफ जा रहे डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमे शांति देवी की मौत हो गई और हरीलाल घायल हो गए। हरीलाल का सीएचसी चौरीचौरा में इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंचे प्...