पीलीभीत, नवम्बर 25 -- पूरनपुर। बाइक से पत्नी और दो बच्चों के साथ शादी समारोह में शामिल होने जा रहे युवक को सामने से आ रही प्याज भरी डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद डीसीएम भी हाईवे किनारे पलट गई। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार पत्नी और दो बच्चों को भी चोट आई है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। हादसे से घर में कोहराम मच गया। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव खमरिया पट्टी निवासी धनीराम (35) पुत्र इतवारी लाल अपनी पत्नी मोरकली और पुत्रियां आराध्या 8 वर्ष ममता पांच वर्ष के साथ बंडा थाना क्षेत्र के गांव उगनापुर में शादी में शामिल होने बाइक से जा रहा था। मैगलगंज हाईवे पर घुघंचाई पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। तभी सामने से आ रही अनियंत्रित व तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ब...