प्रयागराज, सितम्बर 17 -- रामबाग रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार की देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों घायलों को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई। पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार, खुल्दाबाद के अटाला निवासी मोहम्मद शौकत का 25 वर्षीय बेटा जीशान अपने दो दोस्त सलमान और सऊद के साथ मंगलवार की रात बाइक से निकला था। रामबाग रेलवे स्टेशन के समीप डीसीएम से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात इलाज के दौरान जीशान की मौत हो गई। जबकि, दोनों सलमान व सऊद का इलाज चल रहा है। मृतक जीशान के पिता मोहम्मद शौकत की सा...