कानपुर, दिसम्बर 10 -- सिकंदरा झींझक मार्ग पर मंगलपुर कस्बे में बुधवार को तेज रफ्तार डीसीएम की चपेट में आने से बाइक से माता-पिता के साथ जा रही बच्ची उछलकर दूर जा गिरी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बच्ची को हवासपुर सीएचसी ले जाया गया। वहां से परिजन उसको मेडिकल कालेज लाए। यहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घेाषित कर दिया। इससे कोहराम मच गया। ग्राम सवाद कटरा थाना विधूना औरैया निवासी जितेंद्र कुमार दो दिन पहले अपनी पत्नी रूबी व तीन साल की पुत्री परी के साथ अपनी ससुराल राजपुर थाना क्षेत्र के भाल गांव निवासी छेदीलाल के यहां आए थे। बुधवार को वह बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे। रास्ते में मंगलपुर चौराहे के पास दोपहर बाद एक बजे सिकंदरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से बच्ची उछलकर सड़क पर दू...