लखनऊ, अगस्त 6 -- नगराम, संवाददाता। समेसी मजरा भवानीखेड़ा निवासी प्लंबर की बाराबंकी के मसौली में मंगलवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। समेसी मजरा भवानी खेड़ा गांव निवासी आशीष उर्फ छोटू प्रजापति (35) प्लंबर था। उसके पिता राजाराम प्रजापति ने बताया कि आशीष बाराबंकी में काम करता था। मंगलवार रात करीब आठ बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। इस बीच जब वह बाराबंकी के मसौली पहुंचा, तभी डीसीएम ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में आशीष बाइक सहित उछल कर दूर जा गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पुलिस ने लखनऊ के मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने चालक को डीसीएम सहित पकड़ लिया था। परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...