कन्नौज, नवम्बर 12 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र में हरदोई रोड पर बुधवार की देरशाम बेकाबू डीसीएम ने बाइक सवार पीआरडी जवान के टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। क्षेत्र के गांव खालेपुरवा निवासी 45 वर्षीय रामसिंह पुत्र दलपत पीआरडी जवान है। रामसिंह बुधवार की देरशाम बाइक से मेहंदीघाट पुलिस चौकी पर ड्यूटी करने जा रहा था। हरदोई रोड पर गंगापुल के निकट पहुंचते ही सामने से तेज गति में आ रहे बेकाबू डीसीएम ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचायाा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...