उन्नाव, जुलाई 11 -- बिछिया। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के दही पुरवा मार्ग स्थित तौरा गांव के पास शुक्रवार सुबह मवेशियों से भरी डीसीएम नेबाइक में टक्कर मार दी। इससे पिता व पुत्री जख्मी हो गए। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के कुड़ेहरी गांव के रहने वाले अनिल अपनी तीन वर्षीय बेटी शुभी के साथ शुक्रवार सुबह बाइक से ससुराल दही थाना क्षेत्र के पूर्वीयनखेड़ा गांव गया था। जहां से दोपहर वापस घर आ रहा था। दही पुरवा मार्ग पर तौरा गांव के पास सामने से मवेशियों से लदे डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अनिल व बेटी शुभी सड़क पर गिरकर घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायल को एंबुलेंस से पुरवा सीएचसी लाया गया। जहां अनिल की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। उधर, घटना के बाद चालक डीसीएम को मौके पर छोड़कर भाग गया। मवेशियों को लेकर जा रहे ...