हमीरपुर, नवम्बर 8 -- राठ (हमीरपुर), संवाददाता। ट्रकों में लकड़ियां लादकर घर लौट रहे तीन दोस्तों की बाइक में केबल से लोड डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में तीनों दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने राठ-पनवाड़ी मार्ग पर जाम लगाकर जमकर हंगामा काटा। डीसीएम में भी तोड़फोड़ की गई। जाम की सूचना पर एसडीएम, सीओ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन नाराज ग्रामीण आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। कोतवाली क्षेत्र के सदर गांव निवासी 22 वर्षीय श्रीकिशन उर्फ कल्लू पुत्र छोटेलाल श्रीवास, 22 वर्षीय राकेश पुत्र नरेश श्रीवास और गांव के ही 25 वर्षीय बृजभान पुत्र इंद्रपाल रैकवार राठ में लकड़ियों को ट्रकों में लोड करने की मजदूरी करते थे। तीनों आपस में दोस्त भी हैं। शु...