अमरोहा, जनवरी 24 -- परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र की बाइक को पीछे से डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल छात्र की मौके पर मौत हो गई। जवान बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शनिवार दोपहर हादसा अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में कांठ रोड पर गांव एबजाबाद में हुआ। क्षेत्र के गांव पिलक सराय में भूरा का परिवार रहता है। उनका 20 वर्षीय बेटा मोहम्मद नबी शहर के एक डिग्री कालेज में बीए का छात्र था। शनिवार को वह परीक्षा देने के बाद बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि जब वह गांव एबजाबाद के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में मोहम्मद नबी की मौके पर मौत हो गई। वहीं, हादसा अंजाम देने वाला डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है...