रायबरेली, दिसम्बर 11 -- बछरावां,संवाददाता। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर थाना क्षेत्र के चुरूवा के पास गुरूवार सुबह डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायल को एम्बुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया। डॉक्टर ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल दूसरे युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर से मृतक के परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए। क्षेत्र के कूटी गुल्लूपुर कठवारा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय श्रीराम मौर्या पुत्र रामशंकर मौर्या गुरूवार को अपने एक साथी के साथ बाइक से अपने घर जा रहे थे। इसी बीच हाईवे पर चुरुवा चौराहे पर पहुंचे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम में उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरो...