लखनऊ, अगस्त 17 -- माल, संवाददाता। माल के सालेहनगर में शुक्रवार को विपरीत दिशा में आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार पत्नी उछलकर सड़क पर जा गिरे। मौके पर ही पति की मौत हो गई,जबकि पत्नी घायल हो गई है। नबीपनाह निवासी मैकू लाल (47) बाइक से पत्नी मीरा देवी के साथ शुक्रवार को रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। सालेहनगर के पास विपरीत दिशा से आ रही डीसीएम ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पुलिसकर्मियों ने मैकूलाल और मीरा देवी को सीएचसी भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने मैकूलाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मीरा देवी की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर ट्रामा सेंटर भेज दिया। इंस्पेक्टर नवाब अहमद के मुताबिक आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।...