मेरठ, दिसम्बर 16 -- दिल्ली के शाहीनबाग निवासी परिवार मेरठ में एनएच-58 पर गंभीर हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गया। कंकरखेड़ा में खिर्वा फलाईओवर से नीचे आते समय एक डीसीएम ने दिल्ली निवासी परिवार की कार में साइड मार दी। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा चढ़ी और कार का आधा हिस्सा दूसरी ओर रोड पर आ गया। कार का पीछे वाला पहिया भी निकल गया। कार सवार परिवार के लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। शमशीर बिजनौर के खेड़ी गांव के निवासी हैं। इनका बेटा गुलशेर और परिवार के सदस्य दिल्ली में शाहीनबाग में रहते हैं। शमशीर की तबीयत खराब है, इसलिए गुलशेर अपने भाई बिलाल, भतीजे जुनैद पुत्र इरफान, बहन गुलिस्ता परवीन पत्नी परवेज और गुलिस्ता के बच्चों फैज, कैफ व शानू के साथ कार से सोमवार दोपहर बिजनौर जा रहे थे। कार जुनैद चला रहा था। कंकरखे...