कन्नौज, जून 15 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के सबलपुर गांव के पास जीटी रोड हाईवे पर तेज रफ्तार डीसीएम ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर सवार किसान की मौत हो गई, जबकि महिला समेत दो लोग घायल हो गए। किसान चारा लेकर अपनी बेटी की ससुराल जा रहा था, तभी शनिवार देर रात यह हादसा हो गया। कोतवाली क्षेत्र के गिरधरपुर गांव निवासी गिरीशचंद्र (58) पुत्र पुत्तूलाल लोधी शनिवार की देर रात करीब 1 बजे अपनी बेटी मैनपुरी जनपद के भोगांव थाना अंतर्गत सूरजपुर गांव निवासी संजू पत्नी दुर्विजय के साथ उसकी ससुराल चारा लेकर जा रहा था। ट्रैक्टर गांव का ही अवनीश पुत्र कमलेश चला रहा था, जब यह लोग चारा लेकर जीटी रोड हाईवे पर सबलपुर गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से आई डी...