हरदोई, अगस्त 19 -- संडीला। सांक ब्रिज के पास मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार डीसीएम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। इससे ट्रॉली पर सवार किसानों में से एक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हो गए। चालक समेत डीसीएम को पुलिस ने कब्जे में लिया। सनई गांव निवासी 45 वर्षीय रमेश, 65 वर्षीय रामविलास और 24 वर्षीय विमलेश ट्रैक्टर-ट्रॉली से पशुओं का चारा लेकर घर लौट रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर खड़ा कर रस्सा कसने की कोशिश हो रही थी। तभी डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में रमेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामविलास और विमलेश गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी संडीला ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डीसीएम व उसके चालक को कब्जे में लेकर शव को पोस...