सहारनपुर, नवम्बर 29 -- देवबंद-सहारनपुर स्थित स्टेट हाईवे पर गांव साखन के निकट डीसीएम और ट्रैक्टर की भिंड़त में ट्रेक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद डीसीएम चालक अपना डीसीएम छोड़ फरार हो गया। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। गांव साखन खुर्द निवासी अशोक कुमार (60 वर्ष) शनिवार को देवबंद से अपने ट्रैक्टर से गांव लौट रहा थे। इसी दौरान देवबंद की तरफ से तेज गति से आ रहे डीसीएम चालक ने उनके ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मारदी। जिससे अशोक कुमार गंभीर रुप से घायल हो गए वहीं उनका ट्रेक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर एकत्र हुए राहगिरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अशोक कुमार को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर केयर सेंटर ...